Renault Duster आ रही हे नयी Duster कम कीमत में मिलेगा 4×4 का फ़ीचर
Renault Duster फिलहाल आपके इंडिया में 20 लाख से कम के बजट में एक प्रॉपर 4×4 SUV लेने की चांस उतनी है जितने कार वर्सल के इस महीने 1 मिलियन सब्सक्राइब हिट करने की चांस है मतलब ऑलमोस्ट जीरो दोस्तों बहुत बुरा लग रहा है ये बोल के प्लीज सब्सक्राइब कर लो वी आर दिस क्लोज टू 1 मिलियन सब्सक्राइबर मैं बहुत खुश होऊंगा दोस्तों प्लीज करा दो जाके आपको पता ही है यार कर वर्सल कहां पे है मैं डिस्क्रिप्शन में लिंक डाल दूंगा यार कर दो यार मजे आ जाएंगे यार कर दो ना तो दोस्तों आप कहोगे अब कि भाई मैं तो जिम ले लूंगा वो भी तो 20 लाख से कम के बजट
में आती है प्रॉपर Renault Duster 4×4 एसयूवी है तो दोस्तों मैं ऐसी गाड़ी की बात कर रहा हूं जिसको आप शादी ब्या में लेके जा सकते है ऐसी गाड़ी नहीं दोस्तों जिससे अगर आप निकल रहे हैं तो लोगों को लगेगा कि अभी आप बस पान थूकने वाले हो साइड में ऐसी नहीं प्रॉपर रिप्यूट गाड़ी चाहिए नाना तो इंडिया में ऑलमोस्ट कोई ऐसे हमारे पास हो बची नहीं है क्योंकि कर दिया है यूरोपियन मार्केट के लिए और बिगर दोस्तों इस गाड़ी का सिर्फ नाम नहीं है इसके अंदर बड़ा भी काफी कुछ है और इस गाड़ी का लॉन्च इंडिया में भी होने वाला है 2025 में और काफी मजे आने वाली है
इसमें अगर आप देखिए तो डाया ने अपने डर का भी अनमल कर दिया था यूरोपियन मार्केट में साल की स्टार्टिंग में पर बिगर में अब क्या उन्होंने अपग्रेडेशन करे है कि गाड़ी की लेंथ 21 सेमी से इंक्रीज कर दी है तो जो डर में आपको 4.36 मीटर की लेंथ मिलती है इस गाड़ी में आपको 4.57 मीटर की लेंथ मिलती है मतलब इस गाड़ी की लेंथ ऑलमोस्ट आपको 1.7 मीट की हाइट मिलती है और 43 ममी का आपको एक्स्ट्रा व्हील बेस मिलता है इस गाड़ी में एज कंपेयर टू डाश या डर या फिर नल्ड ड नई वाली तो टेक्निकली जो भी एडिशनल लेंथ Renault Duster इस गाड़ी के अंदर इंक्रीज हुई है वो
Renault Duster कम कीमत में आयेगे काफ़ी ज्यादा फ़ीचर
Renault Duster के ओवरहंग्स में और इसके पीछे वाले पोर्शन में हुई है तभी इसका जो क्वार्टर ग्लास है आपको उसी में साइज इंक्रीज मिलेगा बाकी जो इसके दरवाजे हैं और जो इसका हुड वगैरह है और जो इसके सामने की लुक्स है आपको ऑलमोस्ट वही वाली मिलती है डाश डस्टर वाली जो कि काफी सही है दोस्तों जिसमें अगर आप देखिए सामने इस गाड़ी में आपको एकदम सीधी सी लुक्स मिलती है जिसमें बीच में डीसी लिखा हुआ है तो ये वाली गाड़ी ऐज नहीं है हमारे दिलीप छाबरिया वाले भैया ने ये डिजाइन करी है ये प्रॉपर डाया ने डिजाइन करी है उनके अपने डिजाइनर ने अच्छा है भाई डीसी वाले भैया
ने डिजाइन नहीं करी पता नहीं ये बनना ये तो ऊपर से दरवाजे खुल रहे होते हैं इसके और खुल भी रहे है टेक्निकली क्योंकि सनरूफ है इस गाड़ी के अंदर साथ ही में अगर आप देखें इस वाली ग्रिल में आपको जहां पे डीसी लिखा हुआ मिलता है कनेक्ट होती है इसके सामने की हेडलाइट है इसमें आपको lamborghini.com जिसके अंदर ऐसे प्लास्टिक वगैरह ऐसे रिसाइकल होग बढ़िया-बढ़िया एकदम इको फ्रेंडली एनवायरमेंट बनता है और जो हमारे समुंदर के कछुए हैं उनके लिए एकदम ऐसे खुशी-खुशी का माहौल बनता है कि भाई हम स्ट्रॉ कंज्यूम नहीं कर रहे बिल्कुल भी
पेपर स्ट्रॉ कंज्यूम कर रहे हैं उनकी नाक में कोई स्ट्रॉ नहीं फसने वाली क्या बोल रहा हूं भाई मैं साथ ही में अगर आप देखिए इसके सामने आपको जो फॉग लैंप्स मिलते हैं वो आपको छोटे-छोटे मिलते हैं और उसके सराउंडिंग में आपको पूरी लुक्स मिलती है सामने इसमें आपको छोटे-छोटे पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं और आपको एडस का सेंसर मिलता है जैसा कंफर्म होता है इस गाड़ी में आपको एडस मिलने वाला है साइड में अगर आप देखें इस गाड़ी की काफी अच्छी लुक्स है और इस वाली फोटो में तो ऐसा लग रहा है ये Renault Duster लिटरली इतने पसंद नहीं है पहले वाली डस्टर में भी
Renault Duster यह होगी एक 4×4 SUV
Renault Duster मोटे-मोटे आते थे ये भाई थोड़े ऐसे ट्रक वाली फीलिंग आती है गाड़ी में ऐसे कैंपर वैन वाली थोड़ी मुझे दिक्कत लगती है पर बाकी चलो भाई सही है और बाकी आपको ड्यूल टोन वाला ऑप्शन मिलता है जो कि ऐसा नहीं है आपको टॉप मॉडल में मिलने वाला है अगर आपको ड्यूल टोन लेना है आपको थोड़े एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं पड़ेंगे तो दोस्तों डाया ने कोशिश करिए इस गाड़ी को एकदम ऐसे इकोनॉमिकल फ्रेंडली बनाने की ताकि मैक्सिमम लोग इस गाड़ी को परचेज कर पाए मैक्सिमम बढ़िया मजे आए मेरी ऑडियंस के पास तो दोस्तों बहुत पैसे हैं बिल्कुल उनको दिक्कत नहीं है मेरी मेजर्ली अगर आप
इसे भी पड़े –TATA SIERRA EV यह गाड़ी रतन टाटा जी का सपना थी बहुत ही शानदार कार हे ये
देखें ना जो ऑडियंस है डेमोग्राफिक्स है उनमें मैक्सिमम जो कंज्यूमर्स है वो 1 करोड़ के ऊपर की गाड़ी खरीदते हैं तो लिटरली जो मैक्सिमम बंदे हैं ना जो इंडिया में सारी 1 करोड़ वाली गाड़ियां खरीद रहे हैं दे आर द फॉलोअर ऑफ का वर्सल दे आर द फॉलोअर ऑफ ो कार वेरी वेरी नाइस ऑडियंस साथ ही में इसके सामने वाले दरवाजे की शेप आपको एकदम से मिलती है जैसे आपको डाश डस्टर में मिलती है नई वाली साथ ही में आपको इसके साइड के जो इंडिकेटर है इसके दरवाजे भी मिलते हैं काफी लक् सा डिजाइन है जो कि मुझे पसंद नहीं आया और पीछे वाले
Renault Duster दरवाजे की आपको एकदम सेम शेप मिलती है जिसमें आपको खोलने वाला हैंडल इसकी खिड़की पे मिलता है ब्लैक कलर की लाइडिंग में पीछे आपको ग्रे कलर का पार्ट मिलता है जिस पे बिगर लिखा हुआ है और दोस्तों मैंने पहले भी बोला था ना कि इस गाड़ी का नाम बिगर सिर्फ इसलिए नहीं है कि इसका साइज बड़ा है और भी काफी कुछ बड़ा है दोस्तों इस गाड़ी के अंदर और पीछे आपको शीश वाली एलईडी टेल लाइट्स मिलती है और काफी स लगती है बीच में आपको ऐसे पैनल सा मिलता है जो कि ऐसे थोड़ा मुछो ऐसा लग रहा है और आपको डाया का लोगो मिलता है ओबवियसली और
Renault Duster ऐसा होगा इंटीरियर
Renault Duster स्पॉयलर आपको पूरा ब्लैक कलर में मिलता है ऐसे डुअल टेपरिंग डिजाइन वाला काफी डिसेंट लगता है पीछे आपको मोटी मोटी क्लट मिलती है दोस्तों तो कि थोड़ी अजीब लगती है थोड़ी तो अजीब है ही यार ऑब् वियस और बाकी अगर आप देखें इस गाड़ी की लुक्स मुझे डिसेंट लगी प्राइस क्योंकि इस गाड़ी को काफी अफोर्डेबल है तो दोस्तों कोई दिक्कत नहीं है यार इसकी लुक्स अगर थोड़ी बहुत आगे पीछे भी होगी कोई दिक्कत नहीं सेन कर लेंगे पर जो रिल आपको मजा मिलने वाला है इसके इंटीरियर में है काफी अच्छा आपको मजा मिलने वाला है जिसमें डाया ने इस गाड़ी के
डैशबोर्ड की लेंथ थोड़ी डिक्रीज कर दी है एज कंपेरर टू डर ताकि इस गाड़ी में और बढ़िया इंटीरियर स्पेस अकोमोडेटिव सीटर वाला वर्जन इंडिया में आ जाए फिर तो और बढ़िया मजे आ जाएंगे इसमें अगर आप देखिए डैशबोर्ड में आपको 10.1 इंच की स्क्रीन मिलती है ऐसे फ्लोटिंग वाली जिसमें गाड़ी का सारा कंट्रोल है इंस्ट्रूमेंट क्लचर आपको 7 इंच का मिलता है जिसमें ऐसे गाड़ी के बढ़िया-बढ़िया सिस्टम वगैरह आता है आपको डीसी का लोगो मिलता है इसके स्टेयरिंग में और वही आपको इसके स्क्रीन के नीचे आपको बढ़िया सेंटर कंसोल वगैरह मिलता है जिसमें आपको
इसे भी पड़े –Swift Dzire 2024 भोकाल मचाने आ रही हे नयी Swift Dzire 2024 देखिये क्या होगी कीमत और क्या होंगे नए फ़ीचर
इलेक्ट्रॉनिक गियर लीवर मिलता है ये काफी बढ़िया चीज है अगर आप देखें जब इस गाड़ी का इंडिया में लॉन्च होता है और ये वाला इलेक्ट्रॉनिक गियर लीवर अगर इंडिया में आता है काफी मजे आएंगे दोस्तों शत में आपको ओबवियसली सनरूफ मिलती है इसके पैनोरा सनरूफ मिलती है इसके टॉप एंड स्पेक में पीछे आपको बहुत बढ़िया स्पेस मिलने वाली है इसके क्योंकि आपको इतनी बड़ी लेंथ में सिर्फ चार सीटें मिलती है पांच सीटें मतलब दो रो ऑफ सीट्स मिलती है तो क्या ही दिक्कत है भाई पर दिक्कत आने वाली है अगर इस गाड़ी में एक रो ऑफ सीट और फिट कर दी
Renault Duster क्या होगी इस की कीमत
या तो सेकंड रो को आगे पुश करेंगे जिससे वहां पे भी स्पेस कम हो जाएगी देखते हैं दोस्तों क्या करते हैं साथ में अगर आप देखें जो मटेरियल वगैरह है वो इतने कुछ ज्यादा हाई क्वालिटी नहीं है आपको फैब्रिक्स वगैरह मिलते हैं ऐसे कुछ ज्यादा लेदर वगैरह आपको नहीं मिलता क्योंकि ये गाड़ी काफी बजट फ्रेंडली गाड़ी है यूरोपियन मार्केट के हिसाब से इसलिए वहां पे एकदम सारा नॉर्मल सिस्टम ही दिया है कि आपको इलेक्ट्रॉनिकली ओपने बल मिलने वाली है साथ ही में आपको एक डिटैचेबल से कप होल्डर मिलता है जो कि आप सामने भी अटैच कर सकते हैं इसके सेंटर कंसोल के साइड में
Renault Duster पीछे भी आप अटैच कर सकते हैं बढ़िया चीज है भाई काफी काफी अच्छा लगा मुझे और दोस्तों जो रियल अपग्रेड कर रहा है ना डाया वालों ने इसके बढ़िया पावर ट्रेन में करर है जिसमें आपको एक तो एलपीजी का ऑप्शन मिलता है इस गाड़ी के अंदर लिटरली जो एलपीजी हमारे घर में आती है ना जिससे हम ऐसे रोटी वोटी बनाते हैं बढ़िया मजे करते हैं ऐसे राजमा वामा बनाते हैं वही वाली एलपीजी से आप अपनी गाड़ी को चला सकते हैं तो मम्मी को बोलना पड़ेगा मम्मी रोटी अभी बाद में बनाना मैं अपनी गाड़ी के अंदर एलपीजी डाल रहा हूं जिसमें इस गाड़ी में
आपको अराउंड 50 केजी का एक एलपीजी का सिलेंडर मिलता है और आपको 50 लीटर का इसका फ्यूल टैंक मिलता है तो अगर आप कंबाइन करें आप 1400 किमी इस गाड़ी को सिंगल फ्यूल टैंक में ऐसे चला सकती है बहुत ही बड़ी बात है साथ ही में आपको एक 1.2 लीटर का इंजन मिलता है और उसके साथ साइड में एक 48 वोल्ट का बढ़िया वाला बैटरी आर्किटेक्चर है जिससे आपको 140 हर्स पावर मिलती है इस गाड़ी में और आपको एक और मिलता है 1.4 लीटर का टर्बो इंजन जिसके साड़ी में आपको दो मोटर मिलती है और आपको एक काफी बढ़ी अराउंड 1.2 किवा आ की बैटरी मिलती है जिससे इस गाड़ी में आपको ऑलमोस्ट
Renault Duster कब तक आएगी ये गाडी बाजार में
2025 के एपीएल की एवरेज मिलने वाली है और डाया कह रहे है कि 80 पर आपका डेली का म्यूट आप सिर्फ बैटरी पावर पे कर सकती है आपको इंजन ऑन करने की जरूरत भी नहीं है और एलपीजी वाले ऑप्शन के अलावा सारे ऑप्शन में ये गाड़ी सिक्स स्पीड मैनुअल सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक और आपको ऑल व्हील ट्राइव के ऑप्शन के साथ मिलती है लिटरली इस गाड़ी में आपको हर एक पावर ट्रेन के साथ ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है जो कि दोस्तों काफी बड़ी बात है और मेरी क्या एडवाइस है ल् को कि जब भी इस गाड़ी को इंडिया में लॉन्च करोगे इसका 4 बाय फ वाला
इसे भी पड़े –Mahindra XUV 400 EV इस कार को देख कर हो जाओगे इसके दीवाने जाने कीमत और फ़ीचर
Renault Duster वर्जन या फिर ऑलवेल ड्राइव वाला वर्जन मैंडेटरी लॉन्च करना क्योंकि भले फर बाय फर वाले वर्जन की सेल्स नंबर कुछ ज्यादा आए ना पर ये एज अ मार्केटिंग के लिए काफी बढ़िया हो जाता है गाड़ी के लिए कि अगर इस गाड़ी के अंदर ऑल व्हील ड्राइव कंपनी ऑफर कर रही है तो मतलब गाड़ी के अंदर काफी बढ़िया ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी है तो भले ही हम ऑल व्हील ड्राइव ले नहीं रहे पर हमें फिर भी वैसे ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी तो थोड़ी बहुत मिल ही जाएगी ना ये कंज्यूमर सेंटीमेंट होता है तो इसलिए भाई मेरे ख्याल से फर बा फ वाला वर्जन लांच करना
चाहिए इस गाड़ी का लॉन्च इंडिया में 2025 के सेकंड हाफ में होने वाला है मोस्ट प्रोबेबली और बाहर इस गाड़ी का प्राइस ₹ लाख से स्टार्टिंग है तो इंडिया में अगर ये गाड़ी लोकली बनती है थोड़े इसके फीचर डिलीट हो जाते हैं तो ये गाड़ी बढ़िया भाई ₹1 लाख एकनम इंडिया से अगर स्टार्ट होती है कोई दिक्कत नहीं है भाई बढ़िया ले लेंगे इसका नॉर्म फर बा फ वाला वर्जन और टॉप मॉडल अगर इस गाड़ी का 20-2 लाख का भी जाता है मुझे लगता है इतनी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि गाड़ी का साइज काफी बड़ा है और आपको बढ़िया ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी
मिलती है और आपको डिसेंट रिलायबिलिटी मिलती है देखते हैं दोस्तों इस गाड़ी का कब लॉन्च होता है मैं काफी एक्साइटेड हूं यही था आज की वीडियो में अगर आपको दोस्तों पसंद आई वीडियो तो लाइक शेयर सब्सक्राइब कर देना