MG Gloster 2024 4×4 आ रही हे बाजार में अपना रुतबा ज़माने हो जाओ तैयार
MG Gloster 2024 सो हेवन और एक और वीडियो के अंदर आपका स्वागत है फिलहाल जो ये दो चाबियां आप मेरे हाथ में देख पा रहे हो ये चाबिया हमारी बिलोंग करती है इस प्रोडक्ट को ये है आपके सामने MG Gloster 2024 ये इसका टॉप एंड टम है मतलब कि शेवी वेरिएंट है 4 बा फ है ऑटोमेटिक है सिक्स सीटर कन्फेशन में आपके सामने खड़ी हुई है सेवन सीटर का ऑप्शन भी आता है वो आपकी नीड है आपको सिक्स सीटर लेनी है तो आप सिक्स सीटर लो सेवन सीटर लेनी है तो आप सेवन सीटर लो तो क्या-क्या चीजें इसमें आपको देखने के लिए मिल जाती हैं अगर आप अपनी जेब के अंदर 50
लाख किसी गाड़ी के ऑन रोड प्राइस पे खर्च करने के लिए घूम रहे हो कि यहां भी 50 लाख तक हम किसी भी एसयूवी के ऑन रोड प्राइस तक दे देंगे हम तो कोई दिक्कत वाली बात हमें नहीं है तो यह गाड़ी आप डेफिनेटली चेक आउट कर सकते हो और अच्छा खासा डिस्काउंट भी शायद आपको इस गाड़ी प मिल सकता है MG Gloster 2024 50 लाख से तो शायद बहुत ही नीचे आपको मिल जाए ये तो क्या-क्या चीजें इस गाड़ी के बारे में है और क्यों इसकी तरफ जाना चाहिए उसकी दो तीन चीजें मैं आपको स्टार्टिंग में बता देता हूं पहली चीज गाड़ी का साइज जो है माइंड ब्लोइंग है मतलब बहुत ही बड़ी लगती
है लिटरली फिर एडस आता है इसके अंदर फर बा फ आपको मिल जाता है कंफर्ट गाड़ी का बहुत अच्छा है फीचर्स इतने मिलते हैं मतलब कि मजा आ जाए आपको मतलब किसी भी दूसरे प्रोडक्ट से आप उसको कंपेयर करोगे तो फीचर्स के मामले में तो मतलब बढ़िया तरीके से कंपीट करती है और साइज के मामले में भी मतलब इतना पैसा डालोगे तो गाड़ी की प्रेजेंस तो दिखनी चाहिए ना भाई रोड पे तो वह प्रेजेंस भी इस गाड़ी की है तो यह इसका टॉप मॉडल है आपके सामने 4/4 है ऑटोमेटिक है और क्या-क्या चीज़ें इसमें मिल जाती हैं उनके हम एक-एक करके बातचीत करते हैं
MG Gloster 2024 क्या होगी इस गाडी की कीमत
पहली चीज़ गाड़ी का प्राइस ₹ 3.15 लाख आपको एक शोरूम कॉस्ट करती है डेल्ली फरीदाबाद के अंदर ऑनरोड मैंने आपको बता दिया लंबस आपको 50 लाख के आसपास यह पड़ेगी बाकी चीजें क्या-क्या हैं अब एक-एक करके काउंट कर लेते हैं पहली चीज़ गाड़ी की चाबियां कुछ इस तरीके की आती है यहां पे डोस को लॉक करने के लिए बटन है अनलॉक करने के लिए बटन है इस बटन को होल्ड करके रखोगे तो आप इस गाड़ी का बूट जो है इलेक्ट्रिकली खोल सकते हो और बंद कर सकते हो जी हां MG Gloster 2024 इसके अंदर आपको इलेक्ट्रॉनिक टेल गेट जो है वो देखने के लिए मिल जाता है पीछे एमजी
का लोगो है दोनों सेम चाबियां सेम कंट्रोल्स के साथ आपको मिलती हैं और काफी हैंडी सी कीज हैं क्रोम का ट्रीटमेंट थोड़ा बहुत यहां पे आपको मिल जाता है इसको रख लेते हैं अभी पॉकेट में प्रोडक्ट की बात करें तो ये आपकी स्क्रीन पे मैंने हां शो कर दी इसकी डायमेंशन देख लेना क्या लेंथ विड्थ हाइट है गाड़ी की तो उससे आपको एक आईडिया मिल जाएगा कि हां एक्चुअल में कितनी बड़ी है ये ब्लैक कलर के अंदर कैसी लग रही है मुझे बताओ कमेंट में और अगर यह गाड़ी MG Gloster 2024 आपने रोड प चलते हुए देखी है जो कि आपने देखी होगी तो इस पे अपना फेवरेट कलर
मुझे बताओ ब्लैक वाइट जो भी आपको अच्छा लगता हो मुझे पर्सनली बढ़िया लग रही है ऐसे धूप में चमचमाती हुई गाड़ी ब्लैक कलर के अंदर मिल जाए तो मतलब अच्छी लगती है वो ऊपर से इतना बड़ा साइज भी हो सामने से बातचीत करते हैं यहां पे ड्यूल प्रोजेक्टर्स आपको मिलते हैं जो कि आपको एलईडी वाइट लाइट ही ऑफर करेंगे डीआरएस इंडिकेटर्स वगैरह जो है ऊपर की साइड मिल जाते हैं यहां पे फॉग लैंप्स आपको मिल जाते हैं ये वेंट्स वगैरह जो है सब फंक्शनल है फ्रंट में भी आपको पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं छह एक दो तीन यहां पे है ऐसे ही तीन उधर की साइड है यहां पे
MG Gloster 2024 ऐसा होगा इस का डिज़ाइन
काफी बड़ी सी ग्रिल मिलती है आपको मतलब माइंड ब्लोइंग एमजी का लोगो है यहां पे कैमरा की प्लेसमेंट आपको मिल जाती है और यहां पे आएगी इस गाड़ी की नंबर प्लेट और ये है इसका फ्रंट कुछ इस तरीके से आप देख सकते हो बहुत ही बड़ी ग्रिल है और MG Gloster 2024 इस गाड़ी के ऊपर मतलब आप देखोगे तो ठीक-ठाक ही लग रही है मतलब ऐसा ज्यादा बड़ी लग नहीं रही है बट एक्चुअल में काफी बड़ी है और ये जो इसकी फिनिशिंग है वो भी बहुत बढ़िया दी गई है और यहां पे भी देख सकते हो आप फुल एलईडी डी टेक यहां पे मेंशन है साइड में रेशो जो है क्लंग का इतनी बड़ी
गाड़ी के ऊपर गजब का लगता है देखने में साइड में सेंसर वगैरह आपको मिल ही जाते हैं टायर्स की बात करें गुड यर के टायर्स में फर्स्ट ऑफ ऑल टाय सेक्शन जो है वो है 255 55 r19 19 इंच के डायमंड कट एलॉयज हैं भाई 19 इंच की प्रोफाइल है आपके सामने जो है आगे और पीछे आपको डिस्क ब्रेक ही मिलते हैं फुट रेस्ट आपको मिल जाता है 210 एएम की बढ़िया सी ग्राउंड क्लांस आती है गाड़ी में यहां पे अपने एक बढ़िया सा डिजाइन एलिमेंट मिल जाता है फेंडर के ऊपर काफी बड़े-बड़े से ओ आरवीएम आपको मिलते हैं थोड़ा सा ट्रीटमेंट यहां पे है यहां पे
इंडिकेटर की प्लेसमेंट है यहां पे कैमरा की प्लेसमेंट आपको मिल जाती है 360° कैमरा जो है गाड़ी के अंदर बेसिकली आता है और इनके अंदर वेलकम फीचर भी है जब भी गाड़ी को लॉक अनलॉक आप करते हो तो ये फोल्ड अनफोल्ड हो जाते हैं बढ़िया से प्लेन ग्लासेस हैं ये सब कुछ आपको बॉडी क्लर मिलता है यहां पे क्रोम डोर हैंडल्स आपको मिल जाते हैं रिक्वेस्ट सेंसर है दोनों ही साइड आपको मिलेगा काफी बड़े-बड़े से दरवाजे हैं जो कि मतलब नॉर्मल है इतनी बड़ी गाड़ी के लिए तो यह चीज है और पीछे से कुछ ऐसी दिखती है रूफ रिल्स आती हैं बढ़िया और ये फ्रेम जो है बहुत अच्छे
MG Gloster 2024 ऐसा होगा इस गाड़ी का माइलेज
MG Gloster 2024 तरीके से यहां पे क्रिएट किया गया है और ग्लास एरिया गाड़ी का माइंड ब्लोइंग मतलब पास आके देखोगे ना रोड पे चलती हुई दिखती है तो तो एक चीज अलग ही दिखती है पास आगे देखो तो आपको एक्चुअल में पता चलेगा कि गाड़ी का साइज जो है कितना ही ज्यादा बड़ा है इसका और यहां से लेगा गाड़ी के अंदर डीजल अंदर से खोलना पड़ेगा ये तो ये चीज है बाकी पीछे भी आपको छह सेंसर्स मिलते हैं एक यहां पे है एक यहां पे है ऐसा ही एक यहां पे है ऐसे ही तीन उधर की साइड है नीचे यहां पे आप देख सकते हो ये एग्जॉस्ट िप कुछ इस तरीके से मिलती है फोर व्हील
ड्राइव यहां पे मेंशन है एडस यहां पे मेंशन है तो दो चीजें जो मैंने आपको स्टार्टिंग बताई वो आपको यहीं से दिख जाती है एलईडी टेल लैंप्स है काफी बड़े-बड़े से स्पॉयलर है स्टॉप लैंप है डिफॉगर है वाइपर है यहां पे आपको कैमरा की प्लेस में मिल जाती है एमजी का लोगो है ग्लस्टर यहां पे मेंशन है और इधर की साइड से आपको दिखाता हूं यहां पे इंटरनेट इनसाइड की वेजिंग आपको मिल जाती है रिफ्लेक्टर्स वगैरह आपको मिल जाते हैं और जो स्पेयर व्हील है वो आता है गाड़ी के नीचे यहां पे अभी इसका बूट तो मैं आपको खोल के नहीं दिखा सकता
इसे भी पड़े –YAMAHA RX 100 इस पुरानी गाड़ी को चाहने वालों के लिए बड़ी खुश ख़बरी पुरानी गाड़ी आएगी फिर से नए अवतार में
क्योंकि स्पेस थोड़ी कम है बाकी यह है बढ़िया पीछे से एकदम देखने में मस्त लगती है कोई कंप नहीं है उसके बारे में ग्लास एरिया माइंड बंग लग रहा है भाई मुझे पर्सनली बाकी अंदर चलते हैं तो यहां पर एक सेंसर है यह देखो यह बटन दबाते ही अपने आप अनफोल्ड जो है वो हो जाते हैं काफी हैवी डोर पैनल्स है जितनी मजेदार ये बाहर से लगती है देखने में साइज इतना बड़ा लगता है इस गाड़ी का उतनी ही ज्यादा प्रीमियम उतनी ही ज्यादा फ्यूचरिस्टिक ये अंदर की साइड से लगती है मतलब आप देखोगे तो आपको मजा ही आ जाएगा जगह-जगह प सॉफ्ट टच हर जगह प लेदर लेदर
MG Gloster 2024 ऐसा होगा इस का इन्फोर्तेंमेंट सिस्टम
आपको मिलेगा ये सॉफ्ट टच ये प्रॉपर लेदर ये ट्रिम्स आप देख सकते हो बढ़िया फील होते हैं टेक्सचर्स बढ़िया से अपने डोर लिवर्स आपको मिलते हैं यहां पे चारों पावर विंडोज मिलती हैं चारों ऑटो मिलती है आपको मतलब अप डाउन कर सकते हो वन टच यहां पे विंडोज के लॉक है डोर्स के लॉक हैं यहां से खुलेगा फ्यूल लिड और यहां पे अपनी बढ़िया स्पेस आपको मिल जाती है स्पीकर की प्लेसमेंट यहां पे है प्लास्टिक क्वालिटी हो फिट एंड फिनिश हो टॉप नोच जाती है सारी चीजें एमजी की यहां पे स्कप प्लेट्स आपको मिल जाती है यहां पे आप देख सकते हो कुछ
MG Gloster 2024 इस तरीके की लेदर सीट्स आती है यहां पे एयरबैग के टैग आपको मिल जाते हैं दो मेमोरी फंक्शंस हैं और ये कुछ इस तरीके से इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ आपको मिलती है बहुत ही ज्यादा बढ़िया यहां पे लाइट लेवलिंग डायल है यहां पे क्लस्टर लुमिनेशन कम ज्यादा करने के लिए ये चीज दी गई है अपने ओरमस के इलेक्ट्रिकल कंट्रोल्स में फोल्ड एनफोल्ड एडजस्ट करने के लिए यहां पे थोड़ी स्पेस आपको मिल जाती है कुछ स्लिप वगैरह आपको रखनी हो यहां से खुलेगा बोनट दो पेडल्स हैं डेड पेडल के लिए भी आपको अलग से यहां पे प्लेसमेंट दी गई है तो
इसे भी पड़े –TATA SIERRA EV यह गाड़ी रतन टाटा जी का सपना थी बहुत ही शानदार कार हे ये
ओवरऑल फुल फीचर लोडेड एसयूवी आपको लगेगी जब आप इसका दरवाजा खोलोगे तो आपको देख के समझ में आ जाएगा कि भाई ये क्या है मतलब किसी लग्जरी ब्रांड के अंदर जा क्या मैं मतलब वो वाला हिसाब किताब यहां पर है अभी अंदर चलते हैं अंदर से भी बातचीत करते हैं कैसी फील होती है सारी चीजें तो यह सीट में मेरी हाइट के हिसाब से एक बार कर लेता हूं एडजस्ट और फिर आपको दिखाता हूं चीजें कैसे वर्क करती है यहां पे जी इसे लगा लेते हैं अभी थर्ड गजब की आती है बोनेट व्यू भाई साहब क्या ही गजब का यहां पर बोनट व्यू आपको मिलता है तो अभी आपको सारी चीज ऑन कर दिखा देता हूं
MG Gloster 2024 यह गाड़ी होगी एक 4×4 SUV
यहां पर इस बटन को एक बार में दबांग तो ये लो सारी चीज यहां पर ऑन हो जाती है अभी आई गेस इसका फ्यूज व जो है वो निकाला हुआ है इसके अंदर लाइट नहीं आ रही है तो ये यहां पे ऑन हो चुका है इसके अंदर भी लाइट आ जाती है यहां पे इधर की साइड देखोगे तो ये एनालॉग डायल्स आपको मिलेंगे जहां पे एक तरफ तो आपको स्पीड दिखेगी 220 की मतलब जो टॉप स्पीड मार्किंग है 220 की इधर की साइड आपको आरपीएम दिखेंगे 6000 तक के यहां पे आरपीएम है बाकी बीच में पूरी डिस्प्ले आपको मिलती है जहां पे जितनी भी इंफॉर्मेशन है गाड़ी से रिलेटेड वो सब
आपको डिजिटल फॉर्म में मिलती हैं और बहुत अच्छे तरीके से एनिमेट होके आती हैं तो अब ये ऑन नहीं हो रहा अदर वाइज मैं आपको दिखा देता ये ऑन करके अभी ऑन नहीं हो रहा है तो इसमें मैं कुछ कर नहीं पाऊंगा बिल्कुल भी इसके लिए सो सॉरी यहां पे वाइपर्स के कंट्रोल आपको मिलते हैं लेफ्ट साइड में यहां पे हेड लैंप्स और इंडिकेटर्स के कंट्रोल हैं ऑटोमेटिक हेड लैंप्स हैं पैडल शिफ्टर्स आते हैं गाड़ी में माइनस का है ये प्लस का है फुल्ली लेदर रप स्टेयरिंग व्हील है नीचे से फ्लैट बॉटम है और बहुत रिच फीलिंग देती है भाई गाड़ी अंदर बैठ के
इसे भी पड़े –Swift Dzire 2024 भोकाल मचाने आ रही हे नयी Swift Dzire 2024 देखिये क्या होगी कीमत और क्या होंगे नए फ़ीचर
MG Gloster 2024 मतलब मजा ही आ जाएगा आपका ऐसा मन करेगा कि हां भाई लंबे-लंबे सफर करने कोई चक्कर नहीं आप बस बैठो गाड़ी के अंदर और चलते बनो तो वो वाली फीलिंग है गाड़ी का एटमॉस्फेयर अपने आप से कहता है जब आप बैठते हो आपने भी ये चीज फील की होगी क् गाड़ी कोई कोई गाड़ी ऐसी होती है जिसके अंदर आप बैठते हो तो ऐसा मन करता है यहां उतरो ही मत तो वैसा सा हिसाब किताब है इसके अंदर बहुत ही प्रीमियम लगती है जिधर भी आप देखोगे सॉफ्ट टच लेदर लेदर और नीट एंड क्लीन सी सारी चीजें लगती है तो एक चीज इसके बारे में बहुत बढ़िया है बाकी यहां पर अपने क्रूज के जो कंट्रोल्स है वो
MG Gloster 2024 ऐसा होगा इस गाड़ी के अन्दर का नज़ारा
मिल जाते हैं बटंस वगैरह मिल जाती हैं थोड़ी ये अपने मीडिया के कंट्रोल्स में फन मतलब फन उठाने के लिए म्यूट के लिए आवाज कम ज्यादा करनी हो सोर्स और सेम वही अपना एडस और क्रूज कंट्रोल दोनों के बटंस वगैरह जो है वो आपको इधर की साइड लेफ्ट साइड मिल जाते हैं व इस कमांड का फीचर यहां पे आपको मिल जाता है इसकी एडजस्टमेंट की बात करें तो टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक दोनों ऑप्शंस है और बड़े ही स्मूथली हो जाते हैं कोई दिक्कत वाली बात नहीं है एक हाथ से आप इसको कर सकते हो यहां पे ग्लॉस ट्रिम्स आपको मिलती हैं इन हैंड फील जो स्टेयरिंग
MG Gloster 2024 की बढ़िया लगी भाई मुझे तो पर्सनली बहुत प्यारी लगी मतलब लेदर वर्क जो है बहुत ही फाइन है तो एक ये चीज यहां पे है इसकी बात थी ये इन सब की बातचीत करेंगे एक सेकंड में ऊपर से देख लो पूरी पैनोरमिक सनरूफ आती है धूप में खड़ी हुई है गाड़ी और फिर भी आप देख सकते हो शेड इसका कामयाब उसमें कोई कंप्लेंट नहीं है बढ़िया सा बेज एंड ब्लैक का कॉमिनेशन है मतलब कुछ कुछ पार्ट जैसे कि ये और ऊपर की साइड से बेज ये तो थोड़ा न इंटीरियर यहां पे दिया गया है सीट्स पे तो ये चीजें हैं और एक सेकंड में इसको बंद ही कर लेता हूं भाई अभी आप देख
इसे भी पड़े –Mahindra XUV 400 EV इस कार को देख कर हो जाओगे इसके दीवाने जाने कीमत और फ़ीचर
सकते हो कितना ही कामयाब शेड है मतलब ऐसे कोई ज्यादा धूप आती नहीं है बाकी फिर भी आप देख सकते हो कुछ इस तरीके से चीजें हैं यहां पे बढ़िया सी पनामिक सनरूफ है यहां पे वैनिटी मिरर लाइट्स के साथ और ये अपने सनरूफ के कंट्रोल्स हैं प्रॉपर और यहां पे आपको एलईडी वाइट लाइट्स मिलती है भाई ये देखो बढ़िया चलती है ये तो यह चीज है बाकी एक ऑटो डिमिंग आई आरवीएम आपको मिल जाता है यहां पे और इधर साइड भी नटी मिरर है लाइट्स के साथ और यह है डैशबोर्ड का व्यू नीट एंड क्लीन काफी बड़ी सी प्रोफाइल है अभी तो वीडियो में शायद आपको जस्टिस भी ना
MG Gloster 2024 इस गाड़ी में मिलेगे ये फ़ीचर
हो रही हो बट एक्चुअल में आप देखोगे तो मतलब काफी बढ़िया साइज में वीडियो में समझ मेंही नहीं आती है चीजें एक्चुअल में बाक यहां पे बढ़िया सी आपको स्क्रीन मिलती है जिसके अंदर सभी कनेक्टिव फीचर्स आपको मिलेंगे ये सब आपको यहां पे सॉफ्ट टच दिया गया है प्रॉपर लेदर है ये इसी वेंटस कुछ इस तरीके से आपको मिलते हैं एकदम नीट एंड क्लीन यहां पे ये ऑटोमेटिक एसी आता है तो उसके कंट्रोल्स वगैरह आपको मिल जाते हैं इसको ऐसे करोगे तो एक 12 का चार्जिंग सॉकेट आपको मिलेगा और एक यूएसबी पोर्ट यहां पे दिया गया है बढ़िया सा टेक्सचर है
MG Gloster 2024 ये सब यहां पे लेदर लेदर दिया गया है ऑटोमेटिक गियर लिवर कुछ इस तरीके का आपको मिलेगा बढ़िया यहां पे आपको अलग से पार्किंग के लिए बटन मिल जाती है यहां पे हिल डिसेंट कंट्रोल की बटन है ट्रैक्शन कंट्रोल डि स्टार्ट स्टॉ वाली बटन ऑटोमेटिक पार्किंग वाली बटन मतलब जो पार्क असिस्ट होता है बेसिकली वो यहां पे अपने लॉक्स वगैरह डिफरेंशियल के और ये अपना लेन की पिस्ट सारी चीजें वो है इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक है अपने मोड्स वगैरह मिल जाते हैं स्पोर्ट्स नो मड सनरॉक ऑटो या फिर जैसे भी आपका मन करे वैसे कर सकते हो ऑटो होल्ड का फीचर है कप होल्डर्स हैं
आर्म रेस्ट है यहां पे जो कि कुछ इस तरीके से 50-50 स्प्लिट होके खुलता है और इसके नीचे रीजेनरेशन की बटन आपको मिल जाती है अंदर की साइड तो ये चीजें हैं और गलो बॉक्स की बात करें तो मतलब बड़ा ही स्मूथली खुलता है और डीसेंट स स्पेस आपको यहां पे भी देखने के लिए मिल जाती है बाकी ये है सारी चीजें यहां से कुछ पूछना हो तो प्लीज पूछना कमेंट्स में और अगर आपको पीछे बैठ के ट्रेवल करना ज्यादा पसंद है तो क्या चीजें आपको मिलती है उनके हम एक करके बातचीत कर लेते हैं कंफर्ट कैसा है गाड़ी का और इतने पैसे डालने के बाद पीछे वाले
बंदे के हाथ में कंट्रोल्स क्या-क्या मिलते हैं और बेसिकली फीलिंग कैसी रहती है उसके हम एक करके बातचीत करते हैं यहां से कुछ पूछना हो तो प्लीज पूछना कमेंट्स में अभी चलते हैं डायरेक्टली पीछे सो अभी चलते हैं गाड़ी की रियर सीट पे तो जी पहली चीज तो ये कि बहुत ही बड़ा सा डोर पैनल है ये जो कि आप खोलोगे तो आपको पता चल जाएगा यहां पे भी सॉफ्ट टच मिलता है आपको हर जगह सेम पैटर्न बढ़िया सा वही सेम फील टर स्पीकर पावर कंट्रोल प्रॉपर लेदर बोटल होल्डर्स कप प्लेट्स वगैरह सीट की एडजस्टमेंट आइसोफिक्स माउंट्स वगैरह वो सब
MG Gloster 2024 यह गाड़ी हे फ़ीचर के मामले में बहुत आगे
कुछ यहां पे है और ये कैप्टन सीट्स मिलती हैं सिक्स सीटर का कन्फेशन था वो मैंने आपको स्टार्टिंग में बता दिया था सेवन सीटर लेनी है तो वो भी आपको ऑप्शन यहां पे मिल जाता है प्राइस में कोई चीजें चेंजेज नहीं है अभी चलते हैं गाड़ी की रियर सीट पे और पीछे क्या कंफर्ट है तो कैप्टन सीट्स है तो भाई देखो इसमें तो कोई कंप्लेंट्स होने ही नहीं वाली है कि कंफर्ट कैसा रहेगा गाड़ी का जैसा आगे वाला कंफर्ट है शायद उससे ज्यादा आपको पीछे फील हो और वो क्यों कह रहा हूं उसकी बात करेंगे एक सेकंड उससे पहले गिनवाला है यहां पे 1 2 3 4 पा छ एडजेस्टेड हेड रेस्ट
और इसके अंदर थोड़ी एक्स्ट्रा स्पेस आपको पीछे मिल जाएगी क्योंकि यहां पे ये स्पेस मिल जाती है तो उसकी वजह से थोड़ा मतलब एक्स्ट्रा आपको कंफर्ट जो है वो मिल जाता है नॉर्मल एक सेवन सीटर से हट के यहां पे पॉकेट्स हैं यहां पे एसी वेंट जो आते हैं ये ऊपर की साइड इनके प्रॉपर कंट्रोल्स हैं और यहां पे आप देख सकते हो जिस तरीके से एक ट का चार्जिंग सॉकेट है यूएसबी पोर्ट है है रूफ माउंटेड एसी वेंट्स हैं पिलर्स पे भी एयरबैग के मार्क जो है वो मिल जाते हैं हाइट एडजस्टमेंट के साथ आपको सीट बेट्स मिलती हैं यहां पे प्रॉपर ग्रैब
MG Gloster 2024 हैंडल्स हैं एक दो 3 4 पाच छ छह ग्रैब हैंडल्स हैं पीछे नहीं दिए गए हैं पीछे वाले बंदों के लिए अलग से रीडिंग लैंप रियर एसी वेंट्स वगैरह जो है वो मिल जाते हैं तो एक बढ़िया चीज मुझे लगी और पीछे भी आप देखोगे तो यहां पे एक चार्जिंग पोर्ट जो है वो मिल जाता है तो ये चीजें हैं बाकी यहां लग रूम में कोई कमी नहीं है थाय रूम में तोई कंप्लेंट ही नहीं है भाइ कैसी भी और हेड रूम आप देख सकते हो कितना है मेरे पास मैं आराम से बैठा हूं अपना पर्सनल जो है आर्म रेस्ट यहां पे है ये भी लेदर रैप्ड है तो एक ये चीज है और ये कुछ
इस तरीके से सेट हो जाता है जहां भी आपको करना हो तो बढ़िया है यहां पे स्पेस मिल जाती है और ये कुछ इस तरीके से बाहर आ जाते हैं यहां पे कप होल्डर्स ये आप देख सकते हो बढ़िया जो कि इधर की साइड ही है मतलब ये दो बंदे यहां बैठेंगे उनके लिए यहां पे कप होल्डर्स मिल जाते हैं सीट बेल्ट्स के लिए ये होल्डर यहां पे जो है वो दिया गया है तो ओवरऑल फील देखो मेरे हिसाब से तो मुझे बढ़िया लगी प्रॉपर एकदम बिजनेस क्लास फील देती है गाड़ी ये उसमें कोई कंप्लेंट नहीं है हमप है ही नहीं तो तीन बंदे तो वैसे भी नहीं परेशान होंगे
इसे भी पड़े –Mahindra Bolero 2024 आ रही हे तहलका मचाने बहुत ज़ोरदार लुक के साथ
यहां पे मैं उसकी बात कर रहा हूं जो प्रॉपर एक बेन सीट आएगी तो वो चीज है बाकी कैप्टन सीट पे तो इस हमसे कोई लेना देना ही नहीं है फिर भी आप देख सकते हो कोई हंप नहीं है तो बड़ा ही एक खुला खुला सा एक्सपीरियंस जो है वो रहता है यहां पे तो ये चीजें हैं यहां से कुछ पूछना हो तो प्लीज पूछना कमेंट्स में और ये है इस गाड़ी का पूरा केबिन शानदार लगती है मतलब गजब और ये पीछे से कुछ ऐसे दिखता है डैशबोर्ड का व्यू अभी इतनी बड़ी गाड़ी जो इंजन पावर डेवलप करके देता है वो इंजन दिखता कैसा है और एक्चुअल में जो पावर है इस गाड़ी वो है कितनी उसकी हम बातचीत कर
MG Gloster 2024 ऐसा होगा इस का इंटीरियर
लेते हैं बाकी यहां से कुछ पूछना हो तो प्लीज पूछना कमेंट्स में और इस टी इंटीरियर के बारे में अपने जो ओपिनियन है मुझे कमेंट में जरूर से बताना कि हां भाई वर्थ है आपके हिसाब से इतना पैसा इसके ऊपर डालना या नहीं है तब तक हम चलते हैं इंजन की तरफ सो बात करते हैं गाड़ी के इंजन बे के बारे में तो इसके नीचे आपको पहली चीज कुछ इस तरीके से मिलेगा ये लिवर और हाइड्रोलिक स्टड्स आते हैं यहां पे इंसुलेशन पडि है जो कि बहुत ही बढ़िया चीज मुझे लगी क्योंकि इसकी राइवल जो देखेगा mg2 टर्बो तो यहां पे आपको 2 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने के लिए
मिलेगा जो कि आपको डेवलप करके देता है ऑलमोस्ट 212 बीएप 212 बीएचपी 478 एए का टॉर्क 75 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी गाड़ी अपने साथ कैरी करती है जिससे ऑलमोस्ट 15 के एपीएल की माइलेज कंपनी क्लेम कर देती है बाकी यह है आपके सामने इसका नीट एंड क्लीन सा काफी बड़ा सा इंजन बे और ये हाइड्रोलिक स्टड जो है ये तो भाई देखो बहुत सहूलियत दे देते हैं अगर गाड़ी इतनी बड़ी हो और जिसका बोनट इतना बड़ा हो तो बहुत सहूलियत मिलती है ये चीजें तो करनी चाहिए अभी इसको लगा देते हैं सिंपली एक हा से खोला और एक हाथ से बंद भी हो गया
तो ये थी आपके सामने MG Gloster 2024 एज गस्टर शवी 4/4 ऑटोमेटिक इस इसका एडस वगैरह जो जितनी चीजें वो सब इसके अंदर आपको मिल जाती है सिक्स सीटर कन्फेशन के साथ थी ये गाड़ी आई होप आपको अच्छी लगी होगी वीडियो भी और ये गाड़ी भी क्या ओपिनियन आपको मुझे बताना कमेंट्स में बाकी वीडियो अच्छी लगी तो लाइक कर देना चैनल को सब्सक्राइब भी कर देना और हम फिर मिलते हैं तब तक के लिए बा बाय